Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 3:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्य आरक्षी पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी पकड़े

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

सिकंद्राराऊ-14 जून। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरक्षी के साथ मारपीट करने एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उक्त मामले की रिपोर्ट पीड़ित मुख्य आरक्षी ने पांच नामजदों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराई थी।
कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रामबरन सिंह निवासी गांव जसराना जिला फिरोजाबाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि वह मंगलवार की रात्रि 10 बजे करीब बाइक पर सवार होकर पुरदिलनगर मार्ग की ओर चोरी के एक मामले की जांच करने को जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे के अंडरपास पुल के समीप पहुंचे तभी वहां पहले से छिपे बैठे बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। बदमाशंांे द्वारा की गई मारपीट में मुख्य आरक्षी लहूलुहान हो गए। घायल पुलिस कर्मी द्वारा किए गए शोर गुल के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान भीड़ ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने घायल मुख्य आरक्षी को उपचार लिए सीएचसी में भर्ती कराया। रिपोर्ट में भोला उर्फ चंद्रप्रकाश पुत्र सुरेंद्र, सूरज पुत्र प्रताप सिंह, किशन पुत्र शेरपाल, जुगनू पुत्र राजकुमार, भूरा पुत्र यादराम निवासीगण मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी थाना सिकंद्राराऊ को नामजद किया गया था। पुलिस ने कासगंज रोड स्थित सदलापुल के पास से भोला उर्फ चंद्र प्रकाश को एक तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी किशन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने गुरुवार की रात्रि को सूचना पर दबिश देकर जुगनू पुत्र राजकुमार, सूरज पुत्र प्रताप सिंह निवासीगण मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी थाना सिकंद्राराऊ को एक तमंचा एवं एक कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी जुगनू व सूरज शातिर का आपराधिक इतिहास भी है । दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध कोतवाली सिकंद्राराऊ में चोरी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर