Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

सर्राफा व्यापारी से सनसनीखेज लूटकांड के प्रयास का खुलासा: 4 शातिर दबोचे2 ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण: अवैध असलाह व बुलेट बरामद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-14 जून। कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत घर में घुसकर सर्राफा व्यापारी के साथ करीब 20 दिन पूर्व सनसनीखेज हुई लूट के प्रयास की घटना का आज सफल खुलासा करते हुये घटना में शामिल 4 शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अवैध तमंचा व 8 जिंदा कारतूस एवं घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद की है। जबकि घटना में शामिल अन्य 2 शातिरों द्वारा पुलिस टीमांे की प्रभावी कार्यवाही के चलते गिरफ्तारी से बचने हेतु अपने पूर्व के मुकद्दमों में न्यायालय में आत्मसमर्पण पहले ही कर दिया गया है।
उक्त सनसनीखेज सर्राफा व्यापारी से लूटकांड के प्रयास की घटना का आज पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल ने बताया कि गत 27 मई को सर्राफा व्यापारी सौरभ अग्रवाल पुत्र स्व. दीपक बाबू अग्रवाल निवासी अग्रसेन विहार कालोनी आगरा रोड़ द्वारा कोतवाली सदर पर सूचना दी कि गत 26 मई को अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने के आशय से उसके घर मे घुसकर तमंचा दिखाकर उसके गले से चैन छीनने तथा लूटपाट करने का प्रयास किया गया था। जिसके सम्बन्ध में व्यापारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली सदर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा धरातलीय साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से आज करीब 4.45 बजे 4 शातिरांे को कोटा कपूरा रोड बम्बे से गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 3 तमंचा व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं घटना मे प्रयुक्त 1 बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई है।
प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों द्वारा पूछताछ मे जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि शातिर मुस्तकीम सिकन्द्राराऊ में टैम्पांे चलाता है और शहंशाह अपने भाइयों के साथ कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्य करता है। शातिर प्रवीन फेरी लगाकर टैडी वियर (गुड्डे) बेचता है और शुभम मुरसान गेट पर अपने पिता के साथ सर्राफ की दुकान पर कार्य करता है। उपरोक्त चारों शादीशुदा हैं। शातिर विनय उर्फ बिल्लू, माधव का रिश्तेदार है और शुभम, माधव, शहंशाह, प्रवीन, रजत पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी गली गंगाधर मुरसान गेट आपस में दोस्त है। विनय उर्फ बिल्लू द्वारा अपने साथियों को बताया गया कि सौरभ अग्रवाल एक सर्राफा व्यापारी है, जिसके यहां डकैती डालें तो हम लोगों को दो-ढाई करोड का माल मिल सकता है, जिससे हम सबकी पैसोें की समस्या दूर हो जायेगी। जिसके क्रम में योजना बनाकर हम सभी लोगों द्वारा बरामद बुलट मोटरसाईकिल, आई-10 कार व अन्य वाहनों से उसके घर की रैकी की गई तथा 26 मई को रात्रि मे हम लोगों द्वारा एक साथ मिलकर जब सौरभ अग्रवाल (सर्राफा व्यापारी) अपने घर वापस आया और मैन गेट खुलवा कर घर मे जाने लगा तभी योजनानुसार हम लोगों ने घर मे घुसकर डकैती डालने का काफी प्रयास किया, परंतु सौरभ द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर वहाँ से भाग गये।
पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाहियों के चलते तथा गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना में शामिल शातिर बिल्लू उर्फ विनय वर्मा पुत्र महेन्द्र निवासी शिव कालौनी भट्टे वाली गली द्वारा 7 जून को जनपद आगरा मे व माधव पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी जैन गली छोटी छिपैटी हलवाई खाना घण्टाघर के पास द्वारा 10 जून को जनपद मथुरा मे पूर्व के मुकद्दमांे में फरार चल रहे अभियोगो में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है। जो कि वर्तमान मे जेल मे निरुद्ध है।
पुलिस कप्तान द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में शहंशाह वाष्र्णेय उर्फ संजय पुत्र सुभाष चन्द्र वाष्र्णेय निवासी चूडी मार्केट मटका मौहल्ला नयागंज कस्बा सिकन्द्राराऊ, मुस्कीम पुत्र नूरमौहम्मद निवासी साबुद्दीन गली कस्वा सिकन्द्राराऊ, शुभम उर्फ शिवम वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी 163 बसुन्धरा एंक्लेव व प्रवीन पुत्र नेकसेलाल कुशवाहा निवासी सलेमपुर थाना निधोली कला जनपद एटा हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मय टीम थाना कोतवाली सदर एंव प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद गौतम मय एसओजी सर्विलांस टीम शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर