Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेत तालाब योजनान्तर्गत किसान अपनी जमीन पर खुदवा सकेंगे खेत तालाब

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

हाथरस-14 जून। भूमि संरक्षण अधिकारी इन्द्रसेन नाथ ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पर ड्रॉप मोर कॉप-अदर इन्टरर्वेशन उपघटक) के अन्तर्गत जनपद में वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब, स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली तथा पम्प सेट की योजना संचालित की जा रही है। यह योजना भूमि संरक्षण इकाई (कृषि विभाग) द्वारा संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया है कि खेत तालाब योजनान्तर्गत जनपद में 30 खेत तालाब के वह कृषक पात्रता की श्रेणी में आयेंगे, जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नहीं की है। परन्तु अब खेत तालाब के निर्माण के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के इच्छुक हैं। 19 खेत तालाब ऐसे कृषकों के यहाँ खोदे जा सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर रखी है। जनपद को 27 पम्पसेट के लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राप्त हुए हैं। वाटर लिफ्टिंग डिवाइस अन्तर्गत पम्पसैट जिसका मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15000.00 रु० प्रति पम्पसैट अनुदान निर्धारित किया गया है। यह अनुदान उन कृषकों को दिया जायेगा जिन्होने पूर्व में खुदवाये गये खेत तालाब के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है।लाभार्थी कृषक अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल ूूू.ंहतपबनसजनतम.नच.हवअ.पद पर कर सकते हैं। इच्छुक कृषकों में से लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। तालाब इच्छुक किसानों की व्यक्तिगत जमीन पर खुदवाये जायेंगे। तालाब का आकार 22ग20ग3 मी. होगा। किसान भाई इन तालाबों में मछली पालन एवं जलीय खेती भी कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी एवं तालाब खुदवाने हेतु किसान भाई भूमि संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9140046512 एवं उप कृषि निदेशक के मोबाइल नम्बर- 7905708175 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर