Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-5 जून। गांव नगला बुधु में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नकारात्मक प्रभावों एवं पेड़ पौधों के लाभों के बारे में समझाया गया। शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा आगामी 13 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। महिला थाना से थाना प्रभारी निशा रानी द्वारा विधिक साक्षरता के अनुरूप ऑपरेशन जागृति के विभिन्न मुद्दों की चर्चा की तथा ग्रामवासियों को आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की। पीएलवी गणेश नारायण एवम लक्ष्मी गुप्ता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों और विधिक साक्षरता के नियमों तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग से शालिनी कटियार द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोगों एवं उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वैष्णवी, प्रमोद, सोनू, सुशील कुमार, आशा, आगनवाड़ी तथा लगभग 85 महिलाए एवं पुरुष उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर