हाथरस-3 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम आने की घड़ियों में अब बस मात्र कुछ ही घंटे का फासला बाकी रह गया है और कल 4 जून को सुबह 8 बजे से जहां वोटांे की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं सुबह से ही पूरे देश से चुनाव रुझान आने लग जाएंगे और दोपहर बाद तक स्थिति साफ होने की संभावनाएं हैं। हालांकि एग्जिट पोलों दिए गए रुझानों में तीसरी बार मोदी सरकार आ रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में इस भीषण गर्मी में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद कल 4 जून को चुनाव परिणाम आएगा और जनपद में भी हाथरस लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम के लिए आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज पर बने मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और आज देर शाम तक अधिकारियों द्वारा मतगणना की पूरी ब्रीफिंग करते हुए मतगणना में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना हेतु निर्देशित किया गया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रवेश पास धारकों को ही मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
मतगणना की तैयारियां पूर्णःकड़े सुरक्षा इंतजाम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email