आक्रोशित लोगों ने लगाया जामः हंगामाःप्रतिमा लगवायी
हाथरस-31 मई। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाड़पुर में असामाजिक तत्वों द्वारा भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से क्षेत्रीय लोगों एवं डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सुबह जब प्रतिमा को लोगों ने क्षतिग्रस्त देखा तो वहां भीड़ लग गई और डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों ने वहां पर आक्रोश जताते हुए लाड़पुर के बाहर हाथरस जलेसर रोड पर जाम लगा दिया।
कस्बा लाड़पुर में आज सुबह लोगों ने जब भारत रत्न डॉ.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क पर पेड़ आदि भी डाल दिए। इस दौरान मौके पर कई संगठनों के लोग भी पहुंच गए। जाम लगने से पूरा हाथरस जलेसर रोड का यातायात बाधित हो गया। कुछ वाहन चालकों ने जब अपने वाहन निकालने की कोशिश की तो जाम लगा रहे लोगों से उनकी नोकझोंक भी हो गई। लोग नई प्रतिमा को स्थापित कराने और असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे।
गांव लाडपुर के तिराहे पर लगी अंबेडकर मूर्ति टूटने की सूचना पर तमाम पक्ष और विपक्ष के राजनेता भी पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट, सपा नेता लल्लन बाबू एडवोकेट, रविदास महापीठ के जिलाध्यक्ष बंटी भैया, भाजपा नेता एवं सहकारी बैंक के जिला उपाध्यक्ष पंकज प्रेमाकर, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद गौतम, डॉ अंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, डॉ. राहुल सिंह, अमन सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव, प्रभारी दिनेश देशमुख एड़., लोकसभा प्रत्याशी हेमबावू धनगर आदि पहुंच गये और लोगों को समझा कर रोड पर लगे जाम को खुलवा दिया। लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड गए कि मूर्ति बार-बार तोड़ी जाती है और प्रशासन बार-बार बाउंड्री और कैमरा लगाने की बात करता है लेकिन यह काम क्यों नहीं होता। ग्रामीणों की बात को कई बार नेताओं ने अधिकारियों को बताया कोतवाल हाथरस जंक्शन ने मूर्ति और कैमरा एक साथ लगाने की बात की और आचार संहिता हटने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर बाउंड्री के लगवाने की बात की। मौके पर तत्काल एसडीएम सदर और सादाबाद सीओ गोपाल सिंह को भेजा गया। प्रशासन के लोगों ने विश्वास दिलाया कि मूर्ति तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने वहां दूसरी प्रतिमा को स्थापित कराया और लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद वहां यातायात सुचारु सका। पुलिस असामाजिक तत्वों की भी तलाश में लगी है।