Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 2:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाईचारा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भाईचारा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुई काव्य गोष्ठी सिकंदराराऊ – भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में संत रविदास जयंती पर एक काव्य गोष्ठी आयोजन ललित कुमार सभासद की अध्यक्षता में हुआ ।कार्यक्रम में संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने संत रविदास के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
जो मां बाप में देखते हैं खुदा को
उन्हीं घर में जश्ने बहारा मिला है…
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
मैं गंगा हूं मैं पावन हूं मगर सागर से डर मुझको
नीर मीठे को खाराकर रतन नीलाम ना कर दे
गाफिल स्वामी ने पढ़ा –
जिनका पावन सा हृदय, और कर्म थे नेक।
ऐसे थे रविदास जी, जग में केवल एक।।
कुमार शिव सम्भव ने पढ़ा –
देश हित में आपका हर काम होना चाहिए।
हर घड़ी हर एक पहर हर शाम होना चाहिए।
शिवम कुमार आज़ाद ने पढ़ा-
जिनके सत्कर्म से महका हर दम चमन ।
सन्त रविदास जी को हजारों नमन ।।
अवशेष कुमार विमल ने पढ़ा-
रविदास जयंती आई है।
मन हर्षित और बधाई है।
काव्य गोष्ठी में शीलेन्द्र , इमरान मलिक ,सभासद फईम अंसारी, रिंकू यादव, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, देवा बघेल, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर