भारत सरकार स्वच्छता मिशन पर रूपया पानी की तरह बहा रही है मगर सरकार के नुमाइंदे सरकार के इस मिशन को पलीता लगा रहे हैं। बाहर स्वच्छता का संदेश देकर अंदर गंदगी का अंबार लगाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड कर रहे हैं। इसका जीता जागता दृश्य सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर पंचायत द्वारा बनाए गये सुलभ शौचालय में देखा जा सकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाखों रूपये खर्च करने के बाद सुलभ शौचालय बनाया गया। यहां नगर पचंायत अध्यक्ष द्वारा रंगाई पुताई भी कराई गई। मगर अंदर की सफाई नहीं कराई गई। इससे यहां आने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। सरकार के स्वच्छता मिशन में झाड़ू पड़कर फोटो तो खिंचवाने का शौक रखने वाले नंगर पंचायत अध्यक्ष ने मिशन के समाप्त होने के बाद ही सब पानी पानी कर दिया। खुले में शौच करते पाए जाने पर जुर्माना भी का संदेश भी सुलभ शौचालय की दीवार पर लिखा है मगर यहां अंदर जाकर देखा जाए तो गंदगी का अंबार और बदबू के कारण कोई भी अंदर बैठकर लघुशंका करने के लिए भी राजी नहीं होगा। बता दें कि काफी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलभ शौचालय की सुविधा न होने के कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों के तीमारदार और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पडता था। इस समस्या का समाधान करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने शौचालय का निर्माण कर दिया। इसके बाद उसको अच्छे से रंग रोगन कर के सरकार के दिए हुए स्लोगन एक कदम स्वच्छता की ओर एवं खुले में शौच करते पाए जाने पर जुर्माना 200 रुपए लिखवा दिया। मगर सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस बावत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर दलबीर सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि शौचालय के ऊपर लगी टंकी बंदरों ने तोड़ दी है, जिसको उठवा कर रखवा दिया है। इस कारण शौचालय में सफाई नहीं हो पा रही है। वहीं चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय ने बताया कि अभी शौचालय का शुभारंभ भी नहीं हुआ है किसी ने दरवाजा खोलकर गंदगी फैला दी होगी। उसकी सफाई करा दी जाएगी। वहीं केयर टेकर नीरज ने बताया कि आज वह शौचालय की ओर गया था। जहां पानी न होने के कारण सफाई नहीं हो पाई है। जैसे ही पानी की व्यवस्था हो जाती है वैसे ही सफाई कर दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
अंदर लगा गंदगी का अंबार बाहर स्वच्छता का संदेश , शौचालय बनवाकर सरकार के स्वच्छता मिशन को लगाया जा रहा पलीता
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email