Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

मतदान केन्द्र का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा आगामी लोकसभा सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ बल्नरेबल मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय डण्डेसरी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उपस्थित आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा चुनावो में लोगो को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने एवं उपस्थित बल्नरेवल लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई । सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रबल मेकर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित व्यक्तियों से वार्ता कर गांव के पुराने विवादो व चुनाव के दौरान उत्पन्न हो सकने वाले विवादो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की गई । पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है। चुनावों में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है । ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे । अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी संघन निगरानी की जा रही है । ड्रोन कैमरों की सहायता से मतदान केंद्र की मैपिंग की जा रही है । आसपास के क्षेत्रों की भी निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर