Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 1:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एसडीएम और सीओ ने किया शराब व बंदूक की दुकानों का औचक निरीक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम नीरज शर्मा के नेत्रत्व में सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर के साथ क्षेत्र की शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। आबकारी इंस्पेक्टर अच्छे लाल मिश्रा ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी लायसेंसधारी शराब की दुकानों पर इस आशय से चैकिंग की गई कि कहीं कोई गडबड़ी तो नहीं हो रही है। इसके लिए टीम में आए अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर भी चेक किए जिससे शराब के दामों में ओवर रेटिंग न हो।
सोमवार को चैकिंग के दौरान एसडीएम ने बताया कि दुकानों पर साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होेंने चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। संयुक्त टीम ने आगरा अलीगढ रोड कोतवाली चैराहा, रूदायन लहौर्रा रोड, एवं आगरा अलीगढ रोड पुरानी सब्जी मंडी पर देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया। तहसीलदार अनिल कुमार तथा आबकारी विभाग की टीम समेत क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे। दूसरी ओर एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, सीओ सिटी राम प्रवेश राय ने मयफोर्स के कस्बा की आनंद गन और कुशवाहा गन हाउस को भी चैक किया जिसमें अभिलेखों को चैक करने के बाद दुकानदारांें को बताया कि आचार संहिता के चलते जो भी अपना असलाह जमा करने आता है उसको भलीभांति रसीद जरूर दें तथा अभिलखों को पूरा करें।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर