Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 11:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक्साईज कमिश्नर ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अवैध शराब निर्माणध्बिक्री एवं परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण ओवर रेटिंग के विरुद्ध सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत एक्साइज कमिश्नरएवं जिलाधिकारी हाथरस तथा सक्षम उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एएल मिश्र आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 व कुलदीप चैहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 ने मय आबकारी टीम द्वारा थाना सासनी क्षेत्र देशी विदेशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
शुक्रवार को जैसे ही टीम ने शराब और वीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण शुरू किया तो दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार डरे सहमे से अपनी दुकानों में देखने लगे कि कहीं पुराना एक्पायरी डेट का माल तो नहीं रह गया है। जिसके पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। मगर किसी भी दुकान पर चैकिंग के दौरान कोई कमी नहीं मिली। टीम ने सासनी, गोहाना, सासनी रेलवे स्टेशन, नगलागढू, लुटसान, नगलाकाशी, रूहेरी की देशी और विदेशी तथा वीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सघन तलाशी ली। वहीं हाथरस अलीगढ़ सीमा स्थित पुलिस चैकी श्री हनुमानजी पर आबकारी और पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग की गई। अनुज्ञापियों ध्विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर