Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 11:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

आतिशबाजी की दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एसपी निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर व उपजिलाधिकारी सासनी ने संयुक्त रूप से आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण कर, दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरूवार को एसपी निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार आगामी त्योहारों में अवैध विस्फोटक एवं आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत एएसपी अशोक कुमार एवं सीओ रामप्रवेश राय तथा एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव ने संयुक्त रूप से कस्बा सासनी, ग्राम नगला भम्भू जाट में विभिन्न दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया। विस्फोटक एवं आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदारों से आवश्यक लाइसेंस और प्रमाण पत्र को चेक किया। सतथा दुकानो एवं गोदामो पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की जाँच की गयी तथा सभी दुकान मालिको को निर्देशित किया गया कि बाल श्रमिको से कार्य न कराया जाये। यदि किसी दुकान पर बाल श्रमिक कार्य करता हुआ मिलता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद, विस्फोटक सामग्री का भंडारण, स्थिति और सुरक्षा उपायों की जांच की गई। इसी क्रम में दुकानदारों को विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित और सही तरीके से मानक के अनुरूप भंडारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, अग्निशामक यंत्रों की जांच कर विषम परिस्थितियों में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। सीओ ने दुकानदारों को हिदायत दी कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों से कहा कि गंभीरता से कार्य करें। और सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों से किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो। अंत में, सीओ ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे सुरक्षित आतिशबाजी करें और किसी भी अवैध सामग्री की बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर