Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 10:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री और अवैध शराब निर्माण छापेमारी अभियान के तहत एक युवक को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही अवैध देशी शराब के बीस पौवा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चैकिंग तथा अवैध शराब बिक्री करने वालो की धडपकड अभियान के तहत गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि हाथरस रोड गंगाधाम कालोनी के निकटएक युवक अवैध शराब बिक्री हेतु ले जा रहा है। एसएचओ ने पुलिस भेज दी। उधर पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा तो पुलिस का शक वास्तविकता में बदल गया। पुलिस ने दौड लगाते हुए भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक थैले से अवैध देशी शराब के बीस पौवा बरामद किए, तथा पुलिस द्वारा पूछने पर युवक ने इन पौवा को अवैध रूप से बिक्री करने ले जाना स्वीकार किया। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम इमरान पुत्र इकराम निवासी पारस टॉकीज कस्बा सासनी बताया है।

 

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर