आगरा अलीगढ रोड स्थित गोपाल गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी। जिसकी शिकायत पीडित ने करीब छह दिन बाद कोतवाली में की है।
शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव भोजगढ़ी निवासी अभिषेक कुशवाहा पु़त्र राजवीर कुशवाहा ने कहा है कि उसकी बहन की शादी दिनांक सत्रह नवंबर को आगरा अलीगढ रोड कोतवाली चैराहे के निकट गोपाल गार्डन में हुई थी। जहां समारोह के दौरान उसने अपनी बाइक गोपाल गार्डन के द्वार पर ही खडी कर शादी समारोह में लग गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। काम समाप्त होने के बाद जब वह अपनी बाइक लेने आया तो बाइक नदारद थी। बाइक न पाकर उसके होश फाख्ता हो गये। बाइक को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने करीब छह दिन बाद घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में पुलिस को दी है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
शादी समारोह में युवक की बाइक चोरी
November 23, 2024
4:56 pm
बहू की शिकायत करना सास को पडा भारी , कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को जमीन पर पटककर किया घायल
November 23, 2024
4:54 pm