कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने उसकी बेटी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने से संबधित गांव में रहने वाले दूसरे गांव निवासी एक युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए पीडित पिता ने तहरीर देते हुए कहा है कि दिनांक दो दिसंबर दिन मंगलवार की शाम करीब साढे सात बजे गांव के ही लोगों के सहयोग से अन्य गांव का रहने वाला युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भागा ले गया है। पीडित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि जब वह कथित व्यक्ति के यहां शिकायत करने गया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए धमकी देकर भगा दिया। पीडित ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट में दूसरे गांव के युवक सहित तीन को नामजद किया है।