कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार एवं सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के तहत दहेज हत्या में फरार एक महिला और दो पुरूषों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव ममौता कलां में हुई दहेज हत्या के अरोपी गांव में अपने घर मौजूद हैं। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस चैकी श्री हनुमान जी इंचार्ज एसआई प्रवेश कुमार तथा मयफोर्स के गांव ममौता कलां को कूच कर दिया। और अरोपी के मकान पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ पंजीकृत अभियोग के आधार पर कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस ने पकडे गये अरोपियों के नरेन्द्र सिंह पुत्र रनवीर सिंह तथा रनवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ममौता कलां एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसका नाम उल्लेख नहीं है।