कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं जुआ ओर सट्टा रोकथाम अभियान में एक जुआरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि बिजलीघर के निकट कुछ लोग जुआ खेल रहे है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और अपने हमराह और पुलिस टीम के साथ बिजलीघर की ओर कूच कर दिया। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे तभी पुलिस ने भी जुआरियों को पकडने के लिए दौड लगा दी। पुलिस के हत्थे एक जुआरी चढ गया। जिसे पुलिस कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में बावन पत्ते ताश की गड्डी एवं एक हजार दो सौ पैंसठ रूपये बरामद किए। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर अरोपी को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस को पूछताछ में जुआरी ने अपना नाम और पता विकास कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी विजली घर मस्जिद वाली गली सासनी बताया है। अरोपी का गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुआरी गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 15, 2024
6:18 pm
बीएनसीएफ और पुलिस के प्रयास से मिला पत्नी को पति
November 13, 2024
5:39 pm
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm