गांव जिरौली में एक व्यक्ति ने गृह कलह के चलते पत्नी के ऊपर फावडा प्रहार कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस रेफर किया गया है।
रविवार का मिली जानकारी के अनुसार गांव जिरौली निवासी मुकेश अपनी पत्नी श्रीमती लक्षमी देवी के साथ गांव में रहता है। बताते हैं कि करीब तीन दिन से मुकेश के परिवार में कलह चल रही थी। बताते हैं कि रविवार की सुबह कलह कुछ ज्यादा हो गई। जिससे गुस्से में मुकेश ने अपनी पत्नी को फावडा प्रहार कर घायल कर दिया फावडा प्रहार से घायल होने पर मुकेश की पत्नी की चीख निकल गई। घर में मची चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन और पडौसियों की भीड जुट गई। जिन्हें देखकर श्रीमती लक्ष्मीदेवी का पति मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन और पडौसी घायल महिला को सीएचसी लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट न्यूज़
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
शादी समारोह में युवक की बाइक चोरी
November 23, 2024
4:56 pm
बहू की शिकायत करना सास को पडा भारी , कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को जमीन पर पटककर किया घायल
November 23, 2024
4:54 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email