आगरा अलीगढ रोड स्थित तहसील के निकट एक नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक युवक की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन नर्सिंग होम संचालक पर उपचार करने के दौरान लापरवाही का अरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नया नगला निवासी संजीव पुत्र रोहन सिंह उम्र करीब 30 वर्ष की दो दिन पूर्व तबियत खराब हुई थी। जिसे तहसील के निकट एक नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार संजीव की तबीयत रविवार की देर रात काफी बिगड़ गई और और उसकी मृत्यु हो गई। इस पर ननर्सिंग होम के चिकित्सक और स्टाफ ने परिजनों को उसकी मौत की जानकारी नहीं दी और सोमवार की सुबह लगभग चार पांच बजे फोन करके बताया कि मरीज की तबीयत ज्यादा खराब है। जिसे यहां से हम रेफर किया जा रहा है। अब वेंटिलेटर की जरूरत है। फोन पर मिली जानकारी के अनुसार परिजन नर्सिंग होम पहुंचे और मरीज को दूसरे चिकित्स के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने बताया मरीज की दो-तीन घंटे पहले मौत हो चुकी है। इसे लेकर परिजन नर्सिंग होम पहुंच गये और जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं नर्सिंग होम के नर्सिंग होम की स्टाफ नर्स ने बताया कि कमजोरी के कारण मरीज पर को दो लोग छोडने आए थे। मरीज लघुशंका आदि के लिए नहीं उ ठपा रहा था। जिसके लिए उन्होंने परिजनों से पाॅट लेकर विस्तर पर ही फ्रेश कराने के लिए कहा मगर मरीज टाॅयलेट में जाने की जिद करने लगा तब एक नर्स और एक परिजन लघुशंका के लिए ले जा रहे थे तभी मरीज की जोर से चीख निकली और उसे कुर्सी पर बैठा दिया। और परिजनों को फोन कर परिजनों को सूचना दी कि मरीज को दौडा आया है। इसे दूसरे चिकित्सालय में ले जाएं। सूचना पर परिजन पहुंचे और मरीज को दूसरे चिकित्सालय ले गये थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
उपचार के दौरान युवक की मौत परिजनों ने किया हंगामा, नर्सिंग होम संचालक पर लगाया उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email