Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्काउट गाइड के समापन शिविर में बताया परेशानी में सामना करना व जीवन जीना

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-18 नवंबर। श्री उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में स्काउट्स और गाइड के तृतीय सोपान जांच शिविर के समापन पर शिविर में स्काउट्स और गाइड को जीवन जीने की कला और आने वाली परेशानी से किस तरह सामना करना और कम से कम साधन मे जीवन कैसे जिया जाता है के बारे में अवगत कराया गया।
शिविर में समाज को स्काउट से कैसे जोड़ा जाता है, चाहे युद्ध का मैदान हो, आपदा आदि में स्काउट सबसे पहले आगे आते है। शिविर में गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, बिना बर्तन भोजन, टैंट बनाना, पुल निर्माण, आदि के विषय बताया गया। अब ये सभी स्काउट और गाइड आगामी 20 नवंबर से जिला स्काउट्स और गाइड रैली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन श्री उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज में जिले भर के स्काउट् और गाइड के साथ करेंगे। शिविर को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त सोनाली वाष्र्णेय, रतन प्रकाश उपाध्याय, डॉ. रूबी साहू, माधुरी गौतम, ऋषि कुमार, जसराम सिंह, संजीव चैधरी, डॉ. विकास कौशिक जिला ट्रेनिंग काउंसलर आदि का योगदान रहा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर