मुहल्ला पथवारी में एक युवक छत पर जाते वक्त सीढियों से फिसलकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयें जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला पथवारी निवासी नीरज पुत्र कार्बल सक्सैना किसी कार्र से छत पर गया था जो कार्र करने के बाद छत से सीढियों पर होकर नीचे उतरकर आ रहा था। बताते हैं कि अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह सीढियों से नीचे लुढकता आयां सीढियों से नीरज के गिरने की आवाज सुनकर तथा उसके मंुह से निकली चीख सुनकर परिजन सीढियों की ओर दौडे़। तब तक नीरज सीढियों से नीचे गिरकर बेहोश हो गया था। आन-फानन में परिजन घायलावस्था एवं बेहोशी की हालत में उसे सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई। मगर परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को घर ले गये। देर शाम परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक ने अपने पीछे परिजनों के साथ पत्नी और दो बच्चों को बिलखते छोडा है। ं
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm