गांव सीकुर में कांवड़ लेकर आई युवतियों से कुछ दबंग लोगों ने अभद्रता कर दी। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। ग्रामीण एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गये जहां दबंगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव सीकुर निवासी चंद्रपाल सिं पुत्र भूदेव सिंह के साथ आए लोगों ने कहा है कि कुशवाहा समाज की कुछ युवतियां डाक कांवड लेकर आई और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मगर तभी नामजदों ने युवतियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर झगडने को तैयार हो गये। मगर कुछ सभ्रांत लोगों ने समझाया मगर दबंग नहीं माने और अभद्रता करते रहे। दूसरे दिन नामजदों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। इसका जब विरोध किया तो नामजदों ने मारपीट शुरू कर दी। पीडितों ने घटना की तहरीर नामजद दबंगों के खिलाफ कोतवाली में दी है। चंद्रपाल के साथ शिकायत करने वालों में हरिपाल सिंह, ओमवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, गोपाल सिंह, नन्नूमल सिंह, लखन सिंह, आदि मौजूद थे।