Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सादाबाद पुलिस ने चोरी का 24घंटे में किया खुलासा: 3 गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सादाबाद-16 नबम्बर। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाजी का बुर्ज में दुकान के पीछे से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में सफल खुलासा करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की समरसेबिल व केबिल बरामद आदि बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि गत 15 नवंबर को पप्पू परमार पुत्र स्व. दानसहाय निवासी नगला तासी द्वारा थाना पर सूचना दी कि 14/15 नबम्बर की रात्रि में उसकी दुकान के पीछे खाली प्लाट में लगी समरसेविल पम्प व केविल चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना पर पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज मात्र 24 घंटे के अन्दर थाना पुलिस द्वारा ग्राम बाजी का बुर्ज में दुकान के पीछे प्लाट से हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए 3 चोरों को सिंघल कोल्ड स्टोरेज गीगला के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए एक समरसेबिल पम्प व केबिल (करीब 30 मीटर) बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोरों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि 14 नबम्बर की रात्रि में हम तीनों लोगों ने पप्पू परमार की दुकान कान्हा बिल्डिंग मैटेरियल के पीछे खाली जगह से समरसेबिल व केबिल चोरी कर लिये थे, जिन्हें हम लोग खन्दौली में किसी कबाडी के यहां बेचने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों में मनोज पुत्र महेन्द्र, सुरेन्द्र उर्फ बन्टा पुत्र भगवान दास व विजेन्द्र पुत्र जय सिंह निवासीगण गीगला हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव मय टीम शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर