Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरदार बल्लभ भाई पटेल थे लौह पुरूष

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-20 नवम्बर। प्रेम रघु नर्सिंग काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयन्ती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन डा. पीपी. सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर व सरदार बल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित 5 बिन्दुओं-लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता के विषय पर स्पीच, एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबन्ध लेखन और देश भक्ति गीत पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संस्था की अध्यापिका सपना प्रजापति ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन में राष्ट्रीय एकता के कार्य किये इसलिए उनकी जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और हमें राष्ट्रीय एकता के महत्व को याद दिलाता है। संस्था के अध्यापक गौरव शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की शुरूवात दिल्ली में भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में की गई जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस वर्ष 31 अक्टूवर 2024 को हमने उनकी 148वीं जयन्ती मनायी इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन डा. पीपी सिंह ने राष्ट्रीय एकता के बारे में बताया कि राष्ट्रीय एकता एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया व एक भावना है जो किसी राष्ट्र अथवा देश के लोगों में भाई-चारा एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं अपनत्व का भाव प्रदर्शित करती है। देश में रह रहे लोगों के बीच एकता की शक्ति का होना उस देश के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में बीएससी कोर्स के छात्र/छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता में मयंक प्रताप, रिनी पाठक तथा गीत व निबन्ध प्रतियोगिता में डौली, ईशिका, गौरव, रजत, प्रवेश, मयंक, मानवेन्द्र, प्रियंका, राखी, विशाखा आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकगण सौरव यादव, सुरेन्द्र केवट, सागर शर्मा, हिमांशू सेंगर, रितु कौशिक आदि उपस्थित थे। अन्त में संस्था के चेयरमैन डा. पी.पी. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर