Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सादाबाद-16 नवम्बर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।
सादाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि एवं चकमार्गों पर पुनः कब्जा किसी भी दशा में नहीं चाहिए, यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा भूमि कब्जा मुक्त होने के पश्चात् पुनः कब्जा करने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खाल कराये गये चकमार्गों की सूची विकास खण्ड को उपलब्ध कराने तथा खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के माध्यम से चकमार्गों पर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे निर्देश दिए।
इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 50 शिकायतों में से 4 शिकायत, सासनी तहसील में कुल 18 शिकायतों में से 1 तथा सिकन्द्राराऊ तहसील में कुल 68 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों को त्वरित रूप से दिये जाने हेतु तहसील दिवस के मौके तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालो का जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारीयों से कहा कि तहसील दिवस में आने वाले आमजनमानस शिकायतकर्ताओं को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराने के साथ ही जिस योजना के लिए पात्र हो उस योजना के तहत पंजीकृत करने के निदेश दिए। जिससे कि छूटेध्पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण योजना के तहत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने स्कूली छात्र/छात्राओं, पुरूष महिलाओं को चस्में वितरित कर लाभान्वित किया। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र जरूरतमंद व्यक्तियों को त्वरित रूप से दिये जाने हेतु तहसील दिवस के मौके तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
तहसील समाधान दिवस के मौके पर जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेश कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत सिचाई, जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी, आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर