हाथरस- 21 नवंबर। बागला इंटर कॉलेज के केंद्रीय हॉल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि रामबाबू दोहरे पी.टी.ओ. एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राजेश कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके किया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा आलिशा ने प्रथम स्थान, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी शगुन बघेल द्वितीय, कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज की टीम के छात्र सोनू कुमार, कुश वाष्र्णेय एवं विक्रम ने प्रथम स्थान, बागला इंटर कॉलेज की टीम के छात्र दिव्यांशु, अभिषेक तोमर एवं साधना सिंह ने द्वितीय, कन्या इंटर कॉलेज सासनी की टीम की छात्रा प्रिया चैधरी, यशी सिंह, रोजी खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र अंकित सोनी ने प्रथम, जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा हेमलता ने द्वितीय एवं महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र सुमित कुमार माहौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। रामबाबू दोहरे पी.टी.ओ. द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए तथा वाहन चलाते समय हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए उसके बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शुक्ल द्वारा कार्यक्रम में आए सभी निर्णायक मंडल के सदस्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। क्विज का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. मनोज शर्मा एवं चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. रामकुमार उपाध्याय प्रवक्ता बागला इण्टर कॉलेज, सुरेश चंद प्रवक्ता अक्रूर इण्टर कॉलेज, पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में धीरेंद्र कुमार प्रवक्ता मुंशी गजाधर सिंह इंटर कॉलेज कौमरी एवं डॉ. वेद प्रकाश सहायक अध्यापक एसवीजे इंटर कॉलेज विसाबर की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन बसंत कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राकेश कुमार, अरविंद चैहान, डॉ. गोपाल प्रसाद, कमलेश, अमर लता, कप्तान सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र तिवारी, संजय प्रकाश, चंद्र प्रकाश, सतेंद्र, हरिनंदन, मोहनलाल का सराहनीय सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
सड़क सुरक्षा जागरूकता पर हुई पोस्टर, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email