Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाकर दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं व जी सकते हैं खुशहाल जीवन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-16 नवम्बर। सेठ फूलचंद बागला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाइयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान थाना हाथरस गेट के सामने चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. महावीर सिंह छोंकर, राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी सिंह, डॉ. योगेश कुमार एवं सुश्री अंकिता उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया गया और समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका निभाते हुए समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान समय में सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने से प्रतिदिन बहुत सारे लोग असमय अपने जीवन को खो देते हैं जिससे उनके पूरे उनके पूरे परिवार की जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हम सभी सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाकर दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं तथा एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट से कोतवाली हाथरस गेट थाना तक सड़क सुरक्षा के लिए एक रैली निकाली । सड़क सुरक्षा की यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार, इन नारे के साथ जनमानस को जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सड़क पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन सवारी करते हुए व्यक्तियों जागरूक किया गया कि वह हेलमेट पहनकर ही यात्रा करें तथा चार पहिया वाहन वाले सभी यात्री सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
इस अवसर पर बुलबुल, अनुराग, देव, रचना, शालू, प्रियंका, पलक शिवानी, धर्मेन्द्र, राहुल, योगेश, अंशू, गरिमा, मोनू, मनीष आदि अनेक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर