Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकन्द्राराऊ-14 नबम्बर। कस्बा के मौहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी एवं समाजसेवी हरपाल सिंह यादव, श्रीकृष्ण दीक्षित फौजी एवं पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाष शर्मा ने मां सरस्वती तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। बच्चों ने सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं में बाढ़ चलकर भाग लिया। पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र शर्मा एवं हरपाल सिंह यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नौनिहाल ही देश का भविष्य हैं। इन्हीं में से आगे चलकर अधिकारी, सैनिक एवं नेता, डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश के नवनिर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। वह बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे। इस मौके पर हरपाल सिंह यादव, श्रीकृष्ण दीक्षित फौजी, सुभाष शर्मा, प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, नवीन दीक्षित, विशाल पचैरी, कृष्णकांत शर्मा, विवेक बघेल, प्रमोद बघेल, गोपाल पाठक, शिवम दिक्षित, अनुपम तोमर, अर्चना यादव, अनम मलिक, निशा शर्मा, निशा नाज, भावना यादव, प्रीति आदि उपस्थित थे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर