स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठा. मलखान सिंह के 135वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में क्षत्रिय बंधु से सेवा समिति के बैनरतले आयोजित
हाथरस- 20 नवंबर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर मलखान सिंह के 135 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के बैनरतले 24 नवंबर को विशाल क्षत्रिय प्रबुद्ध सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. सुदेश राजपूत, महासचिव प्रदीप सेंगर, कोषाध्यक्ष रोहिताश कुमार सिंह ने बताया है कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलीगढ़ केसरी ठाकुर मलखान सिंह के 135वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्षत्रिय बंधु सेवा समिति के बैनरतले क्षत्रिय प्रबुद्ध सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 24 नवंबर रविवार को प्रातः 11 बजे से ठाकुर मलखान सिंह महाविद्यालय जहांगीरपुर ठूलई पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस मौके पर क्षत्रिय बंधुओं से विचार मंथन के साथ समाज के वरिष्ठ क्षत्रिय बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी एवं सीमैक्स ग्रुप के चेयरमैन ठा. अरुण सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठा. सुमंत किशोर सिंह व ठा.अमित कुमार सिंह उर्फ डम्बर सिंह, प्रमुख समाजसेवी ठा. महेंद्र सिंह सोलंकी, ठा. एसपी सिंह सेगर, ठा. हेमंत सेंगर, ठा. लक्ष्मण सिंह सेंगर, सेंगर क्षत्रिय समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश सेंगर, श्री मलखान सिंह इंटर कॉलेज ठूलई के प्रधानाचार्य डॉ. ओमप्रकाश सिंह, श्री मलखान सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.करवेन्द्र सिंह, श्री मलखान सिंह महाविद्यालय ठूलई के प्रबंधक अरविंद कुमार के अलावा क्षत्रिय समाज की तमाम विभिन्न हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसपी सिंह, संरक्षक तेज प्रकाश राणा, संरक्षक ठा. रोरन सिंह, समाजसेवी विनोद ठाकुर, सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला महासचिव ए. पी.सिंह, शिक्षाविद डॉ. विकास सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडीजीसी टरमेश कुमार सिंह एडवोकेट, रिंकू जादौन, जीपी सिंह, चरण सिंह राजपूत ,संजीव सेंगर, प्रेमचंद पीसी, अनूप ठाकुर, डॉ.भूपेंद्र आर्य, मनोज सेंगर, केपी सिंह ,योगेश सिंह राजपूत, गजेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपाल सिंह, चंद्रशेखर, महेश सेंगर आदि तमाम क्षत्रिय बंधु शामिल है। उन्होंने समस्त क्षत्रिय बंधुओ से कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।