Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वाष्र्णेय पैंशनर्स समिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-13 नवम्बर। वाष्र्णेय पैंशनर्स समिति का दशम् वार्षिक अधिवेशन डिब्बा गली स्थित आँधीवाल पैलेस में कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के छविचित्र के समक्ष समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर, महामंत्री अशोक कुमार गुप्त, कोषाध्यक्ष इं. ओपी गुप्ता एवं सत्यदेव गुप्ता व पूर्व प्राचार्य डॉ. राधेश्याम हिमान्शु द्वारा द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर समिति के क्रमानुसार आने वाले तीन वरिष्ठ सदस्यों श्रीमती वीना गुप्ता एडवोकेट, जयप्रकाश गुप्ता एवं डॉ. मिथलेश गुप्ता का माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर, प्रतीक चिन्ह, भगवत गीता एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस वर्ष समिति के नवीन सदस्य बनने पर श्रीमती कमलेश कुमारी को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनायी और समिति का पंचवर्षीय चुनाव कराये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक मत से पुरानी समिति को ही पुनः कार्यभार ग्रहण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। कार्यकारिणी को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए दो नवीन सदस्यों वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं प्रदीप कुमार वाष्र्णेय को सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम में लक्ष्मीचन्द वाष्र्णेय, डॉ. राधेश्याम हिमान्शु, मुकेश कुमार वाष्र्णेय, सत्यदेव वाष्र्णेय एवं वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने समिति को और अधिक सक्रिय करने के लिये अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने किया। अंत में समिति के अध्यक्ष व अध्यक्ष्ता कर रहे रमेश मधुर ने अधिवेशन में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सर्व श्री इं. ओपी गुप्ता, हजारीलाल वाष्र्णेय, सत्यप्रकाश गुप्ता, गोपालकृष्ण वाष्र्णेय, दिनेशचन्द्र गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, मूलचन्द्र वाष्र्णेय, रामबाबू गुप्ता, केएल गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सतीशचन्द्र वाष्र्णेय, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती सुनीता वाष्र्णेय, श्रीमती मालती वाष्र्णेय, उमेशचन्द्र वाष्र्णेय, भगवान स्वरूप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर