हाथरस-16 नबम्बर। जिले में वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गांव नगला प्रेमा के एक 65 वर्षीय वृद्ध की बुखार से मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
वायरल बुखार के चलते जनपद में पिछले एक सप्ताह में बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आज जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 2500 मरीज पहुंचे, जिनमें से 600 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर के थे। वहीं देहात के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। इस बीच कई लोग अपना इलाज के लिए जिले से बाहर भी करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है, हालांकि 41 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं।
जिला अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमन सिरोही ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में स्वच्छ पानी अधिक दिन तक जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू के मच्छर स्वच्छ पानी में पनपते हैं। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डॉ. सिरोही ने यह भी कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रशासन ने वायरल फीवर और डेंगू की स्थिति को देखते हुए सभी जरूरी उपाय उठाए हैं। लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है ताकि इस प्रकोप से जल्दी निपटा जा सके और स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ सभी को मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
वायरल बुखार के मरीजों की संख्या नहीं हो रही कम: बुखार से वृद्ध की मौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email