Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

रामलीला महोत्सव शुभारंभ हेतु पूजा अर्चना के साथ किया ध्वज पूजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-19 सितम्बर। शहर में सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव 2024 के शुभारंभ के अवसर पर श्री राम मंदिर हनुमान गली में पूजा अर्चना कर शहर के प्रमुख चैराहों पर श्री हनुमानजी महाराज के ध्वज लगाए गये।
श्री रामलीला महोत्सव शुभारंभ को लेकर श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक डॉ.अविन शर्मा निदेशक आरपीएम ग्रुप द्वारा श्री राम मंदिर हनुमान गली पर पूजा अर्चना के दौरान अपने आराध्य भगवान श्री रामजी एवं हनुमानजी महाराज से अपने हाथरस नगर एवं क्षेत्र की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की।
पूजा अर्चना एवं ध्वज पूजन के बाद शहर में शोभायात्रा के नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। जहां पर श्री राम भक्तों द्वारा श्री रामलीला महोत्सव संयोजक डॉ.अविन शर्मा एवं सार्वजनिक धार्मिक सभा के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। जबकि इससे पूर्व शोभायात्रा के दौरान भी शहर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं निदेशक आरपीएम ग्रुप डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम का काम है और इस कार्य में सभी धर्म प्रेमी जन अपनी सहभागिता करें। उन्होंने नगरवासियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस मौके पर आचार्य पंकज शास्त्री, भोला यादव पहलवान, पवन कुमार गौतम, डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, अमित यादव, केयूर दीक्षित, पप्पन पहलवान, संजय शर्मा, सचिन माहेश्वरी, सत्यप्रकाश शर्मा, राधेश्याम बौहरे, उस्ताद गोविन्द राम, डॉ. ललितेश शर्मा, मुकेश गौतम, सिध्दार्थ बांठिया, विनय माहेश्वरी, योगेश टालीवाल, प्रमोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, शेखर पहलवान, शिवम शर्मा, दीपक मिश्रा, मैसी शर्मा, गगन शर्मा, मौनू गौतम, सचिन गौतम, गगन गौतम एवं नगर के सभी सभ्रांत लोग मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर