सिकन्द्राराऊ-18 नबम्बर। रविवार की रात्रि से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जैसे सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी हो। आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है। कोहरे की वजह से हाइवे पर वाहन दिन में भी लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण सामान्य दिनचर्या भी प्रभावित रही।
आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो चारों ओर घना कोहरा छाया दिखाई दिया। जिससे लोगांे को सर्दी का अहसास होने लगा। घने कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। सर्दी अपने पूरे शबाव पर थी। जिसके कारण लोगो के गर्म कपड़े भी निकल आए। सुबह ग्यारह बजे तक कोहरे की घनी चादर छाई रही। साढ़े ग्यारह बजे के बाद मौसम ने पुनः करवट बदली । आसमान से कोहरे को चीरती हुई धूप निकली । जिससे लोगो को सर्दी से राहत मिल सकी। सर्दी के कारण घने कोहरे में स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे । कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन चालक दिन में वाहनों की लाइट जलाकर चलाते हुए नजर आए। कोहरे के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। अचानक मौसम ठंडा हो गया है । लोगांे को अब सर्दी का अहसास होने लगा है। लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े और अलाव की व्यवस्थाएं करना शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में सर्दी के बढ़ने की संभावना है।