परिजनों नें क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर से लगायी गुहार: एसपी को लिखा पत्र
हाथरस-19 सितम्बर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नगला बेलनशाह निवासी दिलीप कुमार के लापता 12 वर्षीय पुत्र के मामले में 8 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने पर समाज जनों में आक्रोश पनपता जा रहा है तथा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
उक्त मामले में लापता बच्चे की माँ श्रीमती अर्चना नें सदर कोतवाली में तहरीर दी और एसपी, एएसपी सहित कई उच्चधिकारियों को भी अवगत कराया है। बच्चे के न मिलने से परिजनों में चिंता बढ़ती जा रही है। इस मामले को लेकर परिजनों नें ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉली माहौर से मिलकर पत्र सौंपते हुए मदद की गुहार लगायी है। बच्चे की माँ अर्चना ने डॉली माहौर को बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र तरुण 11 सितम्बर की शाम करीब 5 बजे मेला श्री दाऊजी महाराज में झूला झूलने की बोलकर गया था, जो वापस नहीं लौटा है। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। पीड़िता नें झूला संचालकों पर शक जाहिर करते हुए कोतवाली में तहरीर भी दी। लेकिन 8 दिन बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं मामले की गंभीरता को लेते हुए डॉली माहौर नें एसपी निपुण अग्रवाल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बच्चे की सकुशल बरामदगी करने और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के मांग की है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनु मोर्चा बासुदेव माहौर, रोहित, नानकचंद्र, गौरव कुशवाहा, मिथलेश, ब्रजेश, पुष्पा, शिब्बू, रवि कुमार आदि मौजूद थे।