सिकंदराराऊ। बुधवार को हाथरस रोड स्थित गांव लश्करगंज में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला । जिससे गांव में सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस तथा मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव लश्कर निवासी शैलेंद्र कुमार की 27 वर्षीय पत्नी बबली का शव बुधवार की दोपहर एक बजे करीब घर के कमरे में चुनरी के फंदे पर लटका मिला । इस दौरान घर पर केवल बबली के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की थी। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने बबली को फंदे पर लटका देखा। तत्काल उसके पति शैलेंद्र को सूचना दी गई। इसके पश्चात बात गांव में फैलते ही भारी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। मृतका का मायका बशगांव फिरोजाबाद में था । बबली की शैलेंद्र के साथ वर्ष 2019 में शादी हुई थी। मृतका के परिजन मौके पर रोष तो प्रकट कर रहे थे । लेकिन मौत का कारण बताने से मना कर रहे थे । मृतका के पिता भीष्म पाल सिंह ने बताया कि वे पीडब्ल्यूडी से रिटायर हो चुके हैं। दहेज जैसी कोई बात कभी नहीं थी फिर मौत का कारण क्या है । इस पर उन्होंने दबी जुवान में कहा कि शैलेंद्र के किसी और महिला से संबंध थे। मौके पर पहुँची मैजिस्ट्रेट डॉली यादव की मौजूदगी में मृतका महिला के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया है ।
प्रकरण को लेकर सीओ श्यामवीर सिंह ने कहा कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शव को पीएम के लिए भेजा गया है । इधर मृतका के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
महिला का घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, मची सनसनी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email