Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महिला आयोग सदस्या ने की पीड़ितों की सुनवाईःनिरीक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-13 नवंबर। राज्य महिला आयोग उ.प्र. लखनऊ की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक आवेदिका की सुगमता के दृष्टिगत महिला जन सुनवाई समीक्षा बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन अलीगढ़ रोड़ पर किया गया। जिसमें 4 प्रकरण प्राप्त हुये। जिसमें 2 प्रकरण घरेलू हिंसा तथा 2 प्रकरण अन्य से सम्बन्धित प्राप्त हुये हैं, जिनमें राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सदस्य द्वारा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।
राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी द्वारा वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी द्वारा महिला थानाध्यक्ष से प्राप्त प्रकरणों के बारे में समीक्षा की गयी तथा लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिये गये।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा जनसुनवाई के उपरान्त कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें रसोईघर एवं विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गयी और बालिकाओं से खाने एवं खेल-कूद व पढाई के बारे में जानकारी की गयी। कस्तूरबा विद्यालय में टूटे हुये सामान की मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिये गये। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षिकाओं एवं वार्डन को और अधिक बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। जिसमें महिलाओं के प्रकरणों पर जानकारी की गयी तथा लम्बित प्रकरणों पर यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी महिला थाना निशा चैधरी, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, कैलाश चन्द्र, ललिता एवं मोहित आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर