Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजा श्री अग्रसेन मेला महोत्सव के संयोजक बने दीपेश अग्रवाल सर्राफ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-19 सितम्बर। श्री अग्रवाल सभा की बैठक अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ द्वारा की गई। बैठक का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ।
सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवाही को महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिसकी पुष्टि सदन द्वारा की गई। उसके उपरांत मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अग्रवाल शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी शिविर सहसंयोजक सुनील अग्रवाल द्वारा दी गई। जिसमें कल 20 सितंबर शुक्रवार को सायं 7 बजे से भव्य एवं संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन तथा 22 सितंबर रविवार को सायं 5 से सेवा भारती के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन का कार्यक्रम अग्रवाल शिविर में आयोजित होगा। अग्रकुल दर्पण पत्रिका के प्रधान संपादक कैलाश चंद अग्रवाल भगतजी ने भी पत्रिका की प्रगति के बारे में बताया कि जल्द ही पत्रिका प्रकाशित कर दी जाएगी।
बैठक में जयंती संयोजक नवनीत गर्ग रेडीमेड वालों द्वारा बताया गया कि महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा बहुत ही विशाल एवं धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसके लिए विभिन्न झांकियां एवं बैंड वालों को बुक कर लिया गया है।
बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर दो दिवसीय मेला के संबंध में विचार विमर्श किया गया और मेला महोत्सव की व्यवस्था के लिए प्रमुख समाजसेवी एवं सर्राफा कारोबारी दीपेश अग्रवाल सर्राफ के नाम का संयोजक हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में दिलीप कुमार पोद्दार एड., अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले एवं सुरेश अग्रवाल बर्तन वालों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग रेडीमेड वाले, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त महामंत्री रामकुमार फाॅल वाले, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, सुरेश चंद्र अग्रवाल ठेकेदार, मुकेश गर्ग गोटा वाले, गोविंद शरण अग्रवाल, मोहनलाल सिघंल बैग वाले, अनुराग गर्ग, भगवत स्वरूप गर्ग, प्रदीप बंसल महेंद्र बंसल नमक वाले, वीरेंद्र अग्रवाल हींग वाले, हरीश अग्रवाल बांस वाले, अजय अग्रवाल, मुकेश मिष्ठान, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, पवन कुमार सिंघल, गौरव तायल, राहुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, दिलीप कुमार, आनंद सेकसरिया, मुकेश कुमार, प्रवीण गर्ग, राजीव कुमार आदि अग्रबंधु उपस्थित थे। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेश अग्रवाल सर्राफ द्वारा अपना उद्बोधन देकर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। बैठक का संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर