Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

बैंड बाजों की मधुर ध्वनि से किया पुरातन छात्रों ने शिक्षकों का सम्मान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी के पुरातन छात्र परिषद 1999 बैच के छात्रों ने कालेज के सभागार में पूर्व गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के एल जैन कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य केएम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप प्रधानाचार्य एसके जैन उपस्थित रहे। पूर्व छात्र यतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को सम्मानित करते हुए उनका माल्यार्पण कर शॉल पहनाया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात पुरातन छात्र परिषद द्वारा परिचय के साथ गुरुजनों का आदर सम्मान किया गया।
रविवार को आयोजित कार्रक्रम का शु भारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं प्रथम देव श्री गणेश जी की छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया। इससे पहले पूर्व छात्रों ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर बैंड बाजों के साथ अपने गुरुजनो का जोशीला स्वागत किया। मुख्यातिथि ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए नीति, नियत और नियंता का होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि ने एस के जैन ने कहा कि विद्यालय की पूँजी उसके पूर्व छात्र ही होते हैं। पुरातन छात्र यतेंद्र शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन की इस विद्यालय से जुड़ी स्मृतियां उन्हें कभी नहीं भूलती हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढा जाए तो रास्ता अपने आप बनता जाता है। कार्रक्रम में शीलेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह यादव, वीके जैसवाल, राजपाल वाल्यान, सुरेशचंद्र शर्मा, केएम शर्मा, निर्भय जैन, एस के जैन, सीएल शर्मा, गोकुल सिंह, विजेन्द्र सिंह, लालता प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, मधुसूदन सिंह, भानुप्रताप सिंह वाल्यान, ओपी वर्मा, सुनील शर्मा, विनोद जैन, गोविंद सिंह, योगेन्द्र सिंह पचहरा, जयपाल गुप्ता, केपी सिंह, सीपी सिंह, राजवीर सिंह, गुलाब सिंह, बलबीर सिंह का पुरातन छात्रों द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहनाकर का जोशीला स्वागत किया। स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, अरविंद तोमर, गौरव चक्रवर्ती, गिरीश कुमार, बँटी बाल्यान, भवतेन्द्र शर्मा, नाहर सिंह, हरिओम, सुमित अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, विकास, चित्रांशु, विनोद वर्मा, योगेन्द्र चैधरी, रामेन्द्र, योगेश चैधरी, देवेश, विपिन गौड़, लोकेश कांकरान, मौजूद थे कार्रक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यापक राजपाल सिंह बाल्यान ने की तथा संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर