हाथरस-18 नबम्बर। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव गिजरौली के पास आज टेंपो से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ एटा से सादाबाद जा रहा था। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताया जाता है जनपद एटा के मेहता पार्क निवासी करीब 37 वर्षीय युवक पंकज पुत्र हरिओम अपनी बहन राधा के साथ राधा की ससुराल सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव समसपुर जा रहा था। दोनों भाई बहन हाथरस से जब सादाबाद टेंपो में बैठकर जा रहा थे कि तभी अचानक कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गिजरौली के निकट पंकज टेंपो से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
घायल युवक को तत्काल वहां से उपचार हेतु आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर उसके परिवार के अन्य लोग भी आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक युवक अविवाहित था और हलवाईगिरी का काम करता था। घटना के बाद उसके परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
बहिन को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक की टेंपो से गिरकर दर्दनाक मौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email