हाथरस-29 फरवरी। विकास भवन परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
विकास भवन परिसर में कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. द्वारा नवनिर्मित प्रेरणा कैंटीन का संचालन उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालन किया जायेगा, जिसका आज जिलाधिकारी ने शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक से जनपद में अन्य संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों जैसे हींग, मसाले, शहद आदि को कैंटीन में बिक्री हेतु रखवाने के निर्देश दिए। जिससे कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को नया प्लेटफार्म मिलने के साथ ही आमदनी में वृद्धि हो सके।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन संचालन कर एक नई पहल करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें स्वच्छता एवं तैयार किये जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर कैंटीन का सफलता से संचालित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वयं के पिसे मसालों, दाल, बेसन, आटा का प्रयोग किये जाने एवं अन्य समूहों के माध्यम से अन्य खाद्यान सामग्री को क्रय कर गुणवत्ता बनाये रखते हुए, शुद्ध एवं पारंपरिक रूप से व्यंजन आदि तैयार किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।