हाथरस-16 नबम्बर। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा आज अनुरक्षण लगाए जाने वाली निविदाओं का बहिष्कार करते हुए पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर जोरदार जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी भी की गई।
लोक निर्माण विभाग में आज ठेकदार बन्धुओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पीडब्लूयडी के ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के ठेकेदारों के द्वारा पाँच साल के अनुरक्षण लगाये जाने वाली निविदाओं के विरोध मंे जनपद के ठेकेदारों के द्वारा निविदाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
मीटिंग के बाद ठेकेदारों द्वारा निविदाओं का बहिष्कार करते हुए जोरदार जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी भी की गई। मीटिंग एवं विरोध प्रदर्शन में शामिल ठेकेदारों में चन्द्रभान शर्मा, राजकुमार पोनिया, सुरेश चंद शर्मा, चिंतन पाठक, राजेश सारस्वत, रामकुमार शर्मा, कप्तान सिंह ठेनुंआ, सुरेन्द्र शर्मा, सत्यपाल सिंह, वरुण दीक्षित, हेमंत शर्मा, विमल चैधरी, जयप्रकाश, जितेन्द्र पाराशर, रवि सारस्वत, विनय प्रताप सिंह, प्रवीण सारस्वत, संजीव पांडेय, श्वेतांक पचैरी, राकेश कुमार शर्मा, मृदुल कौशल, गोपाल अग्निहोत्री, विष्णु दीक्षित, सत्यप्रकाश, रवि, मुकेश शर्मा, राजपाल सिंह, विपिन श्रोति, अजीत सिंह आदि ठेकेदार शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने किया निविदाओं का बहिष्कारःप्रदर्शन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email