Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो शिक्षकों के प्रयासों से परिषदीय बच्चे सफलताओं के नए आयाम पर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संविलियन विद्यालय बिजली घर के विज्ञान शिक्षक श्री अनिल कुमार कुमार व गणित शिक्षक गौरव कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से विगत चार वर्षो से छात्र छात्रों को मिलने वाली भारत सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियो परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क रूप से करायी जा रही है। जिसमें उनके द्वारा अब तक सैंतालीस बच्चे राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा व चैदह बच्चे श्रेष्ठा छात्रवृत्ति परीक्षा व आठ बच्चे अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा नौ व दो बच्चे नवोदय विद्यालय कक्षा छह प्रवेश परीक्षा में चयनित कराये जा चुके हैं ।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए परिषदीय शिक्षकों ने बताया कि जिसमें उनके विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ अन्य स्कूलों के बच्चे भी सम्मिलित हैं। इन बच्चों की तैयारी उनके द्वारा गदाखेड़ा रोड सासनी में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय व वाचनालय पर पूर्णतः निःशुल्क रूप से विद्यालय समय के उपरांत प्रदान की जाती है। दोनों शिक्षकों में इस प्रयास से सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राये इन छात्रवृत्तियो प्राप्त करके भारत के शीर्ष स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं तथा अपने सपनों को नयी ऊंचाइयां प्रदान कर हैद्य साथ साथ ही जो भी छात्र ध्छात्रा दूरी के वजह नहीं आ सकते हैं उनको ऑनलाइन यूट्यूब चैनल ऑन लाईन मठशाला व स्टडी विद योर सर के माध्यम से तैयारी करायी जाती है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर