छहढाला के रचयिता पंडित दौलतराम जी की नगरी सासनी में श्री 1008 पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का वेदी एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव कलशारोहण एवं ध्वजारोहण द्विदिवसीय कार्रक्रम सिद्धक्षेत्र गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के पावन प्रेरणा एवं सानिध्य में संपन्न होने होगा।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए समाज के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि दिनांक आठ नवंबर को प्रातः छह बजे से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। कार्रक्रम में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, देव आज्ञा, गुरुआज्ञा, आचार्य निमंत्रण, मंदिर में ध्वजारोहण, उसके उपरांत घटयात्रा मंदिर जी से चल कर के एल जैन इंटर कॉलेज पर समाप्त होगी। इसके उपरांत मंदिर शुद्धि, शिखर शुद्धि, वेदी शुद्धि, कलश शुद्धि, विधान आदि होने के बाद रात्रि में आरती, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि दिनांक नौ नवम्बर को प्रातः छह बजे से अभिषेक, पूजा आदि क्रियाओं के उपरांत नवीन वेदी में प्रतिमा विराजमान एवं शिखर पर कलशारोहण, ध्वज दण्ड विराजमान आदि कार्यक्रमों के बाद श्रीजी को नगर भ्रमण कराते हुए मंदिर जी में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कार्रक्रम में प्रतिष्ठावार्य पं. अजीत कुमार शास्त्री ग्वालियर, तथा पं. अशोक जैन शास्त्री दिल्ली तथा संगीतकार संतोष एण्ड पार्टी बड़ौत भी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
दिगम्बर जैन वेदी एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव आठ नबम्बर से
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email