Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीआरबी इण्टर काॅलेज में 72वाॅ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 
हाथरस-13 नवम्बर। आगरा रोड़ स्थित डीआरबी इण्टर काॅलेज का 72वाॅ वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
स्व. श्री दौलतराम वाष्र्णेय एवं काॅलेज संस्थापक स्व. श्री मक्खनलाल गुप्त के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। संस्था के अध्यक्ष ने बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की वे कोई शाॅर्टकट का मार्ग न अपनाते हुए नकल विहीन परीक्षायें मेहनत और परिश्रम के साथ दें। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में जो भी नकल करते या कराते हुए पाया जायेगा वह बक्सा नहीं जायेगा। उन्हांेने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, अभिभावकों और बड़ी संख्या में उपस्थित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचर्यों एवं प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि वह नकल विहीन परीक्षा कराने में शिक्षा विभाग का सहयोग करें अन्यथा की स्थिति में छात्र-छात्राओं एवं अभिवावकोें द्वारा उन्हें तिरस्कार की दृष्टि से देखा जायेगा।
इस अवसर पर पं. जय मिश्र के निदेशन में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नकल न करने की आहूतियाॅ दीं।
काॅलेज के संस्थापक स्व. मक्खन लाल गुप्त की 29वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए काॅलेज प्रबन्ध-समिति के उपाध्यक्ष आरपी कौशिक ने कहा कि उन्हांेने साधनविहीन होते हुए भी हाथरस नगर में वर्ष 19़44 में वीसी झूरिया हायर सेकेण्डरी स्कूल, 1948 में श्री बारहसैनी (अक्रूर इण्टर काॅलेज) एवं वर्ष 1952 में अपने पूज्य पिता स्व. दौलतराम वाष्र्णेय की स्मृति में श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर काॅलेज की स्थापना की। 22 वर्ष तक डीआरबी इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्य करते हुए उन्होंने हुनमतधाम सुकताल (मुजफ्फर नगर) के महन्त इन्द्र कुमार अग्रवाल, पं. रामवीर उपाध्याय जैसे राजनीति के कद्दावर नेता, निर्भय हाथरसी एवं वीरेन्द्र तरूण जैसे अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आशुकवि, विजेन्द्र सिंह एवं विजय राजे सिसोदिया, अपर जनपद न्यायाधाीश की टीम तैयार की जो विविध क्षेत्रों में सम्पूर्ण संसार में डीआरबी की विजय दुंदुभी बजा रहे हैं।
इस उपाधि से पूर्व उर्जा मंत्री पं. रामवीर उपाध्याय, मानवाधिकार के लिए समर्पित प्रवीन वाष्र्णेय एवं तंत्र मंत्र विशेषज्ञ भागवताचार्य पं0 विनोद कुमार मिश्र को विद्यालय प्रसाशन द्वारा छात्र रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में काॅलेज अध्यक्ष रामगोपाल दाल वाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कौशिक, डाॅ. डीके जैन एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। बीनू, रवि प्रकाश, नीतू, नीलम गंगवार, के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने भव्य एवं मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं प्रीति वर्मा के निर्देशन में बालक बालिकाओं ने भव्य रंगोली बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को संजय कुमार मौर्य, दाऊदयाल, अमित कुमार, भीकेन्द्र कुमार वाष्र्णेय, शिवबिलास, रामकुमार, रवि कुमार, ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्रेसीडेन्ट राम गोपाल गुप्ता दाल वालों ने की। अन्त में प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं प्रधानाचार्य चेतन्य प्रकाश ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर