हाथरस-18 नवम्बर। क्षेत्रीय कार्यालय आगरा एवं क्षेत्रीय कार्यालय एटा के बीच प्रथम चरण का क्रिकेट मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल स्टेडियम में आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय आगरा ने एटा को 15 रन से हराकर विजय प्राप्त की।
पहले मैच की शुरुआत में सहायक महाप्रबंधक महोदय आर. के. त्रिवेदी ने दोनों टीमों को संबोधित कर टीमों का उत्साहवर्धन किया व खिलाड़ियों का परिचय लेते हुये टॉस करवाया।
एटा ने टॉस जीत कर आगरा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आगरा ने 20 ओवर में एटा को जीतने के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया। इसके पश्चात एटा ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाए तथा आगरा ने यह मैच 15 रन से जीत लिया और द्वितीय चरण के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच विनीत बिष्ट रहे, जिन्होंने अपने 46 गेंदों में 4 चैकों की मदद से 39 रन बनाये और 2 विकेट भी लिए।
आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस और क्षेत्रीय कार्यालय मैनपुरी की टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें हाथरस की टीम ने टॉस जीता और हाथरस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हाथरस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 14 में ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसकी जवाब में मैनपुरी की टीम में पांच ओवर और एक एक गेंद में ही दो विकेट खोकर 66 रन बनाते हुए इस मैच में आठ विकेट से अपनी जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में मैनपुरी के राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्होंने 14 बॉल में 38 रन बनाए और अपनी टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
क्रिकेट में आगरा ने एटा व मैनपुरी ने हाथरस को हराया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email