सिकन्द्राराऊ- 14 नवंबर। बीती रात्रि से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया । चारों ओर अचानक घना घोहारा छाया हुआ दिखाई दिया। जैसे सर्दी ने दस्तक दे दी हो । आज सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है । कोहरे की वजह से हाइवे पर वाहन दिन में भी लाइट जलाकर रेंगते रहे। बीती रात्रि से आसमान में चारों ओर घने कोहरे की चादर छा गई । जिससे लोगो को सर्दी का अहसास होने लगा । घने कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। सर्दी अपने पूरे शबाव पर थी। जिसके कारण लोगो के गर्म कपड़े भी निकल आए ।आज सुबह ग्यारह बजे तक कोहरे की घनी चादर छाई रही । साढ़े ग्यारह बजे के बाद मौसम ने पुनः करवट बदली। आसमान से कोहरे को चीरती हुई धूप निकली । जिससे लोगो को सर्दी से राहत मिल सकी। सर्दी के कारण घने कोहरे में स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन चालक दिन में वाहनों की लाइट जलाकर चलाते हुए नजर आए। कोहरे के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है । अचानक मौसम ठंडा हो गया है । लोगो को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
कोहरे ने दी अचानक दस्तकःहाइवे पर चले वाहन रेंगकर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email