Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय में बाल कार्निवाल महोत्सव मनाया धूमधाम से

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-14 नवंबर।मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय में बाल कार्निवल महोत्सव के तहत बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमें कविताऐं, शास्त्रीय नृत्य, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसकी सभी अधिकारीगणों द्वारा प्रशंसा की गयी।।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुये कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य है। उनकी देखरेख एवं संरक्षण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और बच्चों के अधिकार के साथ पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती द्वारा बच्चें देश की अमूल धरोहर है, हम सबका दायित्व बनता है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिये प्रयास किया जायें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. सरिता सिंह द्वारा बताया गया कि यह दिन देश में बच्चों के अधिकारों, स्वतन्त्रता की रक्षा, उनकी स्वास्थ्य शिक्षा एवं कल्याण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बाल दिवस को क्यों मनाया जाता है तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने अपने बचपन के दिनों के बारे में जानकारी देकर बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया गया। संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बाल-विवाह, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के साथ आपात कालीन हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों को बधाई देते हुये सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम में बतायी गयी सभी बातों को अपने जीवन में पालन करेगें। आवश्यकता है तो बच्चें अपने अन्दर छिपी हुयी प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर आगे बढ़े।।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, केस वर्कर फारिहा नोशी एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर