Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

किसानों ने मुआवजे को लेकर किया धरना प्रदर्शन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ। शनिवार को तहसील परिसर में किसानों ने अपनी समस्याओ एवं विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रर्दशन किया ।
धरने पर बैठे किसानों का कहा कि इस बार बारिश के कारण भारी अतिवृष्टि हुई है । जिससे सैकड़ों किसानों की फसले बर्बाद हो गई । इसके बाबजूद उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है । किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि मुआवजा फीडिंग में लेखपालों ने मनमानी की है किसानों ने याद दिलाया कि दीपावली के समय जब उन्होंने प्रदर्शन किया था तब अधिकारियों ने उनसे वादा किया था कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। किंतु अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं का अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है । इस दौरान क्षेत्र के गांव खेमगढ़ी के लोग काफी संख्या में पहुंचे । उन्होंने बताया कि गांव में जल भराव की समस्या गंभीर बनी हुई है । स्थिति इतनी खराब है कि कई घर गिरने के कगार पर हैं। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। बाद में अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया । जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। इस मौके पर भाकियू के जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक , उम्मेद अली, शाहिद अली, रामवीर सिंह, किशन लाल, नारायण प्रसाद,सुनील, राम स्नेही ,कमलेश आदि मौजूद रहे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर