Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एफसीआई गोदाम प्रभारी को करें तत्काल सस्पेंडःदोषियों पर हो सख्त कार्यवाही

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एफसीआई गोदाम में बंदरों की मौत के प्रकरण को लेकर विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापनःबोले

हाथरस-21 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गोदाम में बंदरों की मौत के संदर्भ में निष्पक्ष जांच व दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिलाधिकारी से एफसीआई गोदाम के प्रभारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए जाने व कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा अपर जिलाधिकारी शिव नारायण शर्मा से भी वार्ता की और अपर जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके आग्रह पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी/ओसी कलैक्ट्रेट लवगीत कौर को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से एफसीआई गोदाम में बंदरों की मौत के प्रकरण में कहा गया है कि 19 नबम्बर को जहरीला पदार्थ खाने से बंदरों की मौत हुई और इस घटनाक्रम की उच्च अधिकारियों को सूचित किया बिना ही सबूतों को नष्ट करने के उद्देश्य से बंदरों को एफसीआई गोदाम के प्रभारी अधिकारी द्वारा आनन-फानन में दफना दिया गया।
जब इस विषय की जानकारी हुई तो वहां के कर्मचारियों व अधिकारियों ने 145 बंदरों की मौत की पुष्टि की गई। इस घटना से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, हिंदू समाज अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलता है और किसी की लापरवाही से सैकड़ों जीवों की मौत का होना दुर्भाग्यपूर्ण है और घोर लापरवाही का नतीजा प्रतीत होता है। साथ ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया बिना 145 बंदरों को दफनाना घटना को छुपाने का प्रयास प्रतीत होता है या संख्या अधिक हो इसलिए ऐसा किया गया हो यह जांच का विषय है।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल मांग करता है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ गोदाम के प्रभारी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाये। जिन अधिकारियों द्वारा 19 नबम्बर को हुई घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को न देकर घटना को छुपाने के साथ सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया, उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित हो, अन्यथा संगठन अंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मनीष कौशल एड., बजरंग दल विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़, बजरंग दल नगर संयोजक किशन भारती आदि शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर