Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आरपीएम काॅलेज में बाल मेला की रही धूमःबच्चों ने लगाये स्टाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 14 नवंबर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज आर.पी. एम पब्लिक स्कूल कोटा रोड पर बाल मेला का आयोजन किया गया और बाल मेला का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक एवं प्रमुख शिक्षाविद डॉ. उमाशंकर शर्मा एवम् विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. एससी शर्मा पूर्व प्राचार्य बागला कॉलेज द्वारा किया गया।
बाल मेला में बच्चों ने विभिन्न तरह के खाने पीने की व खेल आदि के स्टॉल लगाएं गए। जिसमें पानी पूरी, पान, भेल पूरी, फास्ट फूड, चाइनीज फूड, मिठाई आदि की दुकानें लगाई गई। जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मेला का आनंद उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि बाल दिवस को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाते हैं, क्योंकि पंडित नेहरू बच्चों से बहुत अधिक प्यार करते थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने सभी बच्चो व शिक्षकों का बाल मेला में सहयोग करने के लिए लिए आभार प्रकट किया।
इस मौके पर चांदना बांठिया, गौरीशंकर शर्मा, अनिल कुशवाहा, आशीष वाष्र्णेय, नवकास शर्मा, दीपक सैनी, मनोज कुमार, मोनी यादव, अविनाश चैहान, शिवम् अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, योगेश दीक्षित एवं सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे। सभी का सराहनीय सहयोग रहा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर